441
views
views
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में की बड़े पुल की मांग

सीधा सवाल
पाली सोजत उपखंड के मालपुरिया खुर्द गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मालपुरिया खुर्द से कानावास और खामल गांव को जोड़ने वाली रपट व छोटी पुलिया को बड़े पुल में बदलने की मांग की, ताकि बरसात में आवागमन बाधित न हो और गांवों का संपर्क बना रहे।. ग्रामीणों ने बताया कि मालपुरिया खुर्द, ग्राम पंचायत सुरायता में स्थित है। मालपुरिया खुर्द से कानावास जाने वाले मार्ग पर बनी रपट पर बरसात के दौरान तेज पानी का बहाव होने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो जाती है। इसी तरह, खामल गांव को जोड़ने वाली छोटी पुलिया भी पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला कलेक्टर से बड़े और मजबूत पुल के निर्माण की मांग की, ताकि बरसात में भी आवागमन सुचारू रहे। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस समस्या को लेकर वे पहले सोजत सिटी के विधायक से मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।