357
views
views
15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

सीधा सवाल
पाली जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. बजरंग सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी विभागों को समयबद्ध तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को शहीद स्मारक और सर्कलों की लाइटिंग, शहर की सजावट, स्वच्छता, समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली, पेयजल, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी मुख्य समारोह बांगड़ स्टेडियम में सुबह 9 बजे आयोजित होगा, जहां मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले सुबह 8:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट और सुबह 8:00 बजे तक सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। मुख्य समारोह में बालिका स्कूल द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा। परिवहन विभाग को बसों की व्यवस्था, चिकित्सा विभाग को पूर्वाभ्यास और समारोह के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था, साथ ही अन्य विभागों को उनकी जिम्मेदारियों के अनुसार निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट सीलिंग अश्विन के. पंवार ने भी तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह, ट्रैफिक प्रभारी हिंगलाज दान, आरआई पुलिस लाइन लता, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
