1344
views
views
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

सीधा सवाल
पाली नगरनिगम क्षेत्र के ग्राम मण्डिया के निवासियों ने जिला कलेक्टर, पाली को एक प्रार्थना-पत्र सौंपकर गौचर भूमि (खसरा नंबर 128, रकबा 30.6347 हैक्टेयर) पर अतिक्रमण हटाने और इसे श्मशान भूमि में परिवर्तित करने के प्रयास को रोकने की माँग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दीराराम जोगी और रूपाराम जोगी ने इस गौचर भूमि पर अतिक्रमण कर आवास बनाए हैं। हाल ही में, 21 जून 2025 की रात को हीराराम जोगी ने अपने पुत्र पकाराम जोगी की मृत देह को इसी गौचर भूमि में दफना दिया और इसे श्मशान भूमि बनाने पर अड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जोगी समाज के लोग इस स्थान पर रोना-धोना और चिल्लाना कर रहे हैं, जिससे खेतों में काम करने वाली महिलाओं और बच्चों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने हीराराम जोगी को समझाने की कोशिश की कि मृत देह को नदी के पास स्थित श्मशान भूमि में दफनाया जाए, लेकिन वे नहीं माने। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से माँग की है कि गौचर भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाए और हीराराम जोगी द्वारा दफनाई गई मृत देह को निकालकर गाँव के उचित श्मशान स्थल पर दफनाने के आदेश दिए जाएँ। इस मुद्दे ने गाँव में तनाव पैदा कर दिया है, और ग्रामीण प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

