1575
views
views
क्राइम बैठक में दिए अहम निर्देश

सीधा सवाल
पाली जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बुधवार को पुलिस लाइन और कोतवाली थाने का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस लाइन पहुंचने पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस लाइन के वीसी हॉल में विभिन्न थानों से आए अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक आयोजित की। बैठक में बढ़ते भू-माफिया और बजरी माफिया पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। एसपी ने पुलिस जवानों के साथ भी चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सीओ सिटी उषा यादव सहित विभिन्न थानों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

