1029
views
views
स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से समस्या का निस्तारण

सीधा सवाल
पाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाम्बिया में मानसून की भारी बारिश के कारण परिसर में जमा हुए बरसाती पानी से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से दूर किया गया। मड पंप के जरिए पानी की निकासी कर स्कूल आने-जाने का रास्ता सुगम बनाया गया। कार्यवाहक संस्था प्रधान मधुमिता ने बताया कि हाल की बारिश के कारण विद्यालय परिसर में घुटनों तक पानी जमा हो गया था, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल आने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति ऐसी हो गई थी कि कुछ दिनों तक अध्यापन कार्य स्थानीय सरपंच मदन राठौड़ और ग्रामीणों के सहयोग से गुलाराम आश्रम में संचालित करना पड़ा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा, पाली) दिलीप करमचंदानी और ए.सी.बी.ई.ओ. धर्मेंद्र पालरिया के मार्गदर्शन में संस्था प्रधान ने सरपंच और ग्रामीणों से संपर्क किया। विद्यार्थियों के हित को प्राथमिकता देते हुए सरपंच और ग्रामीणों ने मड पंप की व्यवस्था कर पानी की निकासी सुनिश्चित की, जिससे स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु हो सकीं। इस कार्य में सुरेश देवासी, मोहन लाल प्रजापत, मनोहर नायक, कन्हैयालाल शर्मा, मुकेश पुरी, चौथाराम भोपाजी, मोतीलाल, कृष्ण मुरारी, पोखर बा आदि का विशेष सहयोग रहा।
