735
views
views
दो स्थानों पर कलवर्ट निर्माण की मांग

सीधा सवाल
पाली के सरदार समंद रोड पर बारिश के जमा पानी की निकासी के लिए दो स्थानों पर कलवर्ट निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों स्थानीय लोग सड़क पर एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ते जन आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने दोनों स्थानों पर शीघ्र कलवर्ट निर्माण की सहमति दी, जिसके बाद लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद भंवर राव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि श्री राम नगर और कृष्णा नगर में बारिश के पानी की निकासी के लिए नगर निगम और नगर सुधार न्यास के अधिकारियों को बार-बार सूचित किया गया, लेकिन उनकी उदासीनता के कारण जलभराव की समस्या गंभीर हो गई। क्षेत्र तालाब में तब्दील हो चुका है, जिससे मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
इस संबंध में जिला कलेक्टर (नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष) को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दो कलवर्ट निर्माण, झीकरा डलवाने और आवश्यकतानुसार मड़पंप लगवाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवराज बोराणा, गंगाराम भाटी, सलीम खान, रज्जाक मोहम्मद, मोहनलाल मेघवाल, राधेश्याम, राणाराम, मोहनलाल, लक्ष्मण सीरवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित लोग, विशेषकर महिलाएं, शामिल हुईं। जन आंदोलन को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हुआ और अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के बाद शीघ्र कलवर्ट निर्माण का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन स्थगित किया गया। मौके पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और क्षेत्रीय पार्षद भंवर राव ने जन आक्रोश से प्रशासन को अवगत कराया। सुरक्षा के लिए सी.आई. औद्योगिक क्षेत्र के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।
विरोध प्रदर्शन में गबरूद्दीन परिहार, इमामुद्दीन, रफीक मोहम्मद, छोटू काठात, नारायण सिंह रावत, इकबाल भाई, कमलेश भाई, नरेंद्र राव, कालूराम भाटी सहित कई महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।
