2541
views
views
इनामी अपराधी अयूब खान उर्फ राजा भैया गिरफ्तार

सीधा सवाल
पाली पुलिस ने वांछित इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पिछले दो साल से फरार वृत्त स्तरीय टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 11,000 रुपये के इनामी अपराधी अयूब खान उर्फ राजा भैया को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय, जयपुर द्वारा संचालित वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशन में वृत्ताधिकारी रतनाराम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। एएसआई घेवरराम और कांस्टेबल सुखाराम की टीम ने कठिन परिश्रम से कोयला चोरी और धोखाधड़ी के मामले में फरार अयूब खान को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि अयूब खान उर्फ राजा भैया उम्र 28 वर्ष पुत्र सुहैल खान, निवासी थाना जगदीशपुर, जिला अमेठी, उत्तर प्रदेश का गुड़ा एन्दला थाने में दर्ज प्रकरण में मुख्य अभियुक्त था। वह दो साल से फरार चल रहा था और उस पर अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध शाखा), राजस्थान, जयपुर द्वारा 11,000 रुपये का इनाम घोषित था।
पाली पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना की जा रही है, और यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ पैदा करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण कदम है।