441
views
views
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पटेल को एनएसयूआई में मिली बड़ी जिम्मेदारी

सीधा सवाल
पाली राजकीय बाँगड महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल को एनएसयूआई राजस्थान का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि गणपत पटेल पिछले सात वर्षों से संगठन को मजबूत करने और युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उनकी इस प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गणपत पटेल इससे पहले प्रदेश सचिव और बाँगड कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में शुरू किए गए "हम बदलेंगे" अभियान और "नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो" यात्रा ने क्षेत्र के युवाओं को एनएसयूआई से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस नियुक्ति से पाली के छात्र-छात्राओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
शनिवार को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से गणपत पटेल को बधाइयाँ मिलती रहीं। पाली विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, जिला अध्यक्ष अजीज दर्द, कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, पूर्व जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, पाली ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोवर्धन देवासी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमन्त देवासी, आमीन अली रंगरेज़, नीलम बिड़ला सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मुँह मीठा कर बधाई दी। सभी ने प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।