567
views
views
255 टीमो ने 21 हज़ार से अधिक घरों में दी दस्तक

सीधा सवाल
पाली चिकित्सा विभाग का मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सघन सर्वे जागरूकता अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर में 255 टीमों ने 21,236 घरों में जाकर लोगों को जागरूक किया और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए गतिविधियां कीं। बारिश के बावजूद टीमें सक्रिय रहीं और 1800 से अधिक ऑयल बॉल्स डालकर जमा बरसाती पानी में मच्छर लार्वा नष्ट किए। कंटेनर, गमले, कूलर आदि खाली करवाए गए और टेमीफोस, एमएलओ का उपयोग किया गया। ग्रोक की मदद से माइकिंग और पैंपलेट के जरिए जागरूकता फैलाई गई।
अभियान में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, और करणी कृपा नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों, नर्सिंग ऑफिसर, आशा सहयोगिनियों सहित अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अभियान को सफल बनाने में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. वेदांत गर्ग, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अंकित माथुर, एनयूएचएम के डीपीओ जितेंद्र परमार, एएमओ विरेंद्र वैष्णव, डीपीसी (आशा) कुलदीप गोस्वामी, डाटा मैनेजर गजेंद्र शर्मा, राजकुमार, हुसैन, और पृथ्वी सिंह का विशेष सहयोग रहा।

