1806
views
views
बाइक फिसलने की वजह से हुआ हादसा

सीधा सवाल
पाली में एक भीषण सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक पिन्टू पुत्र दयाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार शाम को चिमनपुरा के पास उसकी बाइक फिसलने से वह सिर के बल गिर पड़ा, जिससे उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब पिन्टू, जोधपुर जिले के पिपरली (धुंधला) का निवासी है, पाली की ओर आ रहा था। अचानक बाइक के असंतुलित होने से वह सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक इलाज किया, लेकिन चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन पाली पहुंचे और पिन्टू को जोधपुर के लिए रवाना किया। हादसे में उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि परिजन युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
