1218
views
views
जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आज एक नया अध्याय जुड़ा

सीधा सवाल
पाली जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आज एक नया अध्याय जुड़ा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के नव-निर्मित भवन का भव्य उद्घाटन समारोह आज आयोजित हुआ। इस समारोह में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से भवन का लोकार्पण किया।
मंगलवार को पाली के शिक्षा परिदृश्य में एक ऐतिहासिक दिन रहा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के आधुनिक भवन का उद्घाटन मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और लोक नृत्यों से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान की गूंज के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह आधुनिक भवन विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संसाधन प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, "केंद्रीय विद्यालयों से पढ़कर निकले विद्यार्थी आज देश-विदेश में वैज्ञानिक, अधिकारी और उद्योगपति के रूप में नाम कमा रहे हैं।" उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण का आह्वान भी किया।
वर्चुअल रूप से जुड़े सांसद पीपी चौधरी ने बताया कि 18.6 एकड़ में फैला यह भवन 41 कक्षाओं, 6 अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और एक विशाल खेल मैदान से सुसज्जित है। यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार किया गया है। पाली सहित 19 विद्यालयों को पीएम श्री योजना के तहत चुना गया है।
इस समारोह में जिला प्रमुख रश्मिसिंह, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। यह भवन निश्चित रूप से पाली के शिक्षा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा

