1617
views
views
हिस्ट्रीशीटर भवानीसिंह उर्फ गजकी पकड़ा गया

सीधा सवाल
पाली शहर के जोधपुर रोड स्थित हुण्डई शोरूम से युवक अश्विनी उर्फ आर्यन के अपहरण और खारड़ा बांध पर जानलेवा हमले के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर भवानीसिंह उर्फ गजकी को पुलिस ने 29 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण के अनुसार, 26 जून 2025 को सुभाष नगर निवासी प्रकाशचंद ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की कि उनका पुत्र अश्विनी, जो हुण्डई शोरूम में नौकरी करता है, को आरोपी भवानीसिंह ने 25 जून को फोन कर शोरूम के बाहर बुलाया। भवानीसिंह, जो पहले उसी शोरूम में कार्यरत था, अश्विनी को दुपहिया वाहन पर बैठाकर खारड़ा बांध के एकांत क्षेत्र में ले गया। वहां नशे में धुत भवानीसिंह ने अश्विनी से पैसे की मांग की। मना करने पर उसने अश्विनी के सिर पर लोहे की क्लिप से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और लातों से हमला किया। इसके बाद आरोपी ने अश्विनी की चांदी की चेन और जेब से 25,000 रुपये लूटकर उसे बेहोश हालत में छोड़कर फरार हो गया।
शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 164/2025, धारा 110, 119(1), 140(4), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा अवाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव और थानाधिकारी जसवंतसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना स्तर के टॉप-10 वांछित हिस्ट्रीशीटर भवानीसिंह की तलाश शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद 29 जुलाई को उसे दबोच लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है, और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार करने गठित पुलिस टीम की रही विशेष भूमिका
1. जसवंतसिंह, थानाधिकारी, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना
2. गोपाराम, हेड कांस्टेबल 1148
3. राजकुमार, कांस्टेबल 1485
4. अशोक, कांस्टेबल 228