945
views
views
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सीधा सवाल
पाली के सोजत ग्राम पंचायत राजोला कलां में वर्ष 2024 की खरीफ फसल अत्यधिक वर्षा के कारण पूर्ण रूप से नष्ट हो गई थी। किसानों ने फसल बीमा प्रीमियम जमा किया था और सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी व बीमा कंपनी द्वारा सर्वे भी करवाया गया। इसके बावजूद, राजोला कलां, लागेरा, भाणिया, विश्नोइयों की ढाणी, नापावास और सोहननगर के किसानों को आज तक बीमा क्लेम का भुगतान नहीं मिला है। इससे किसानों में भारी रोष है। ग्राम पंचायत प्रशासक गीता ने जिला कलेक्टर, पाली से बीमा कंपनी को निर्देश देकर किसानों को शीघ्र क्लेम भुगतान करवाने की मांग की है।


