924
views
views
शिव कॉलोनी में धरना, क्षेत्रवासियों ने जताया रोष

सीधा सवाल
पाली शहर के वार्ड नंबर 51, शिव कॉलोनी में स्कूल के पास मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर धरना दिया, जबकि पूर्व पार्षद सोलंकी सड़क पर लेट गए और टावर लगाने का कड़ा विरोध जताया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि स्कूल के निकट टावर लगने से आसपास के लोगों और बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। धरने में भाजपा महामंत्री गुमानसिंह रावत सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि टावर निर्माण को तत्काल रोका जाए।
