441
views
views
छठी बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं, आमरण अनशन की चेतावनी

सीधा सवाल
पाली मण्डिया बाईपास के पास स्थित किंग सिटी के मोहल्लेवासियों ने क्षेत्र में वर्षों से चल रहे कथित देह व्यापार के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। निवासियों का कहना है कि यह छठा अवसर है जब उन्होंने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हताश होकर, मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे एसपी कार्यालय के सामने आमरण अनशन करेंगे।किंग सिटी में लगभग 300 परिवारों की बस्ती है, जिसमें सभी वर्गों के लोग निवास करते हैं। मोहल्लेवासियों के अनुसार, क्षेत्र के 4-5 घरों में देह व्यापार की गतिविधियां रात-दिन चल रही हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इन घरों में बाहरी व्यक्तियों का लगातार आना-जाना रहता है, जो अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और झगड़े का कारण बनते हैं। इससे मोहल्ले की बहन-बेटियों और बच्चों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।प्रार्थना पत्र में कहा गया, "हमने इन परिवारों को कई बार इस अवैध कार्य को रोकने की चेतावनी दी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। रात-बिरात असामाजिक तत्वों का आवागमन हमारे परिवारों के लिए असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहा है।" निवासियों ने पुलिस से तत्काल छापेमारी, नियमित गश्त, और एक विशेष टास्क फोर्स के गठन की मांग की है।एसपी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि ज्ञापन पर विचार किया जा रहा है, और जल्द ही जांच शुरू की जाएगी। हालांकि, मोहल्लेवासियों का कहना है कि पूर्व में दिए गए पांच प्रार्थना पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका धैर्य अब जवाब दे रहा है।
