756
views
views
ग्राम पंचायत कुलथाना से अलग होने की मांग, देवान को पंचायत बनाने के प्रस्ताव का विरोध

सीधा सवाल
पाली रोहट तहसील के ग्राम उमकली के निवासियों और पंचायत समिति सदस्य प्रभात कुँवर सोढ़ा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उमकली को नवसर्जित ग्राम पंचायत के रूप में यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि उमकली को पहले नवसर्जित ग्राम पंचायत के रूप में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अब इसके स्थान पर ग्राम देवान को पंचायत बनाने का प्रस्ताव है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।श्रीमती सोढ़ा ने बताया कि उमकली में पटवार हल्का है, जिसमें उमकली, भिंडर, कुंडली, और देवान शामिल हैं। उमकली की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार करीब 1100 है, और यह गाँव स्टेट हाइवे से मात्र 1 किलोमीटर तथा वर्तमान ग्राम पंचायत कुलथाना से 3 किलोमीटर की दूरी पर है। गाँव के पास 3-4 बीघा सरकारी जमीन उपलब्ध है, और भिंडर से जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर की डामर सड़क भी निर्माणाधीन है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उमकली सभी गाँवों के मध्य स्थित है और नई पंचायत के लिए सभी आवश्यक शर्तें पूरी करता है। निवासियों ने मांग की है कि यदि देवान को पंचायत बनाया जाता है, तो उमकली को ग्राम पंचायत कुलथाना में ही यथावत रखा जाए।उपखंड अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सौंपे गए इस ज्ञापन पर प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उमकली के निवासी इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

