1827
views
views
11 हज़ार रुपये दंड न देने पर परिवारों का हुक्का-पानी बंद करने के आरोप

सीधा सवाल
पाली शहर के सर्वोदय नगर, भटवाड़ा रेलवे स्टेशन निवासी पन्नालाल पुत्र भायाराम और ढलाराम पुत्र चुन्नीलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। शिकायत में ये आरोप लगाए गए है कि बंजारा समाज के पंचों ने 10 मई 2025 को हिम्मत नगर बंजारा समाज भवन में बैठक कर उन्हें और उनके परिवारों का सामाजिक बहिष्कार किया। पंचों ने 11,000 रुपये दंड और खाना देने की शर्त रखी, अन्यथा हुक्का-पानी बंद करने और सामाजिक समारोहों में शामिल न करने की धमकी दी। ढलाराम ने 2,500 रुपये दंड के रूप में दिए, लेकिन बहिष्कार जारी रहा। 14 और 30 मई को सामाजिक आयोजनों में भी उन्हें नहीं बुलाया गया। पन्नालाल पर 2011 के सामूहिक विवाह के 1,20,000 रुपये जमा करने का दबाव बनाया गया, जबकि उन्होंने हिसाब देने और बचे पैसे समाज को देने की बात कही। प्रार्थि ने पुलिस से पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई और न्याय की मांग की है। पहले औद्योगिक क्षेत्र थाने में दी शिकायत पर कार्रवाई न होने के कारण वे पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचे।
