336
views
views
हज सुविधा ऐप या वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर भरवा सकते है

सीधा सवाल
पाली। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरने का एक और मौका दिया है।यह जानकारी देते हुए केंद्रीय हज कमेटी प्रशिक्षक एवं पूर्वपार्षद आमीन अली रंगरेज़ ने बताया कि सात अगस्त तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की नई तारीख का ऐलान किया गया है। जिन लोगों ने किसी वजह से पिछली तारीख में अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा नहीं कर सके थे उनके लिए एक बड़ा मौका है। आवेदन के लिए मशीन से पढ़ने योग्य वैध भारतीय पासपोर्ट 31 दिसम्बर 2026 तक वैध होना चाहिए। आवेदनकर्ता अपने साथ मे ओरिजनल पासपोर्ट, बैंक पासबुक या खाली चेक की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, ब्लड ग्रुप, नोमिनी का आधार, पेनकार्ड, सफेद बैकग्राउंड का पासपोर्ट साइज फोटो साथ मे लेकर आये।
हज सेवक अमजद अली जोया ने बताया कि हज का आवेदन हज सुविधा ऐप या वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर भरवा सकते है। सहायता के लिए 9829091844, 9214433786 पर भी सम्पर्क कर सकते है।