1491
views
views
ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

सीधा सवाल
पाली। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हाजी मोहम्मद हकीम भाई को पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मास्टर पीराराम पटेल राणा को रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मंगलाराम पटेल ने बताया कि मास्टर पीराराम पटेल राणा के अध्यक्ष बनने से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पीराराम पटेल पूर्व में सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पाली सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, और रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वे राणा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं। उनके अनुभव और निष्ठा से कांग्रेस पार्टी को क्षेत्र में मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी , मंगलाराम पटेल, भींडर, मदनसिंह जागरवाल, हेमाराम चौधरी, बालाराम, ढलाराम मेघवाल, वजाराम मेघवाल, भंगाराम पटेल, प्रवीण पटेल, अमराराम बॉस, रतनाराम भींडर, पार्षद
रमेश चावला, प्रकाश चौहान, महेंद्र सराफ, हासन, मूलाराम पटेल, नारायण लाल मेघवाल, पप्पू पटेल, रणछोड़ पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पाली विधायक भीमराज भाटी का आभार व्यक्त किया।
