views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रेलवे स्टेशन पर आई ट्रेन में दो दिन पूर्व मृत मिले लावारिश वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेलवे थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है तथा शव शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस को सूचना दी थी। इसमें बताया कि भीलवाड़ा भीलवाड़ा- रतलाम डेमू ट्रेन में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। इस सूचना के बाद रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। इसमें सामने आया कि मौके पर एक व्यक्ति अचेत पड़ा हुआ था, जिसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। इसके सिर के बाल सफेद होकर उम्र करीब 55 साल थी। इसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद इसके मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने वृद्ध के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। रेलवे थाना पुलिस इसके शव की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है। मृतक ने नीली सफेद धारीदार टी शर्ट तथा मटमैला रंग का लोअर पहना हुआ है।