588
views
views
बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की बाइक से टक्कर

सीधा सवाल
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के आऊवा गांव में दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब आऊवा निवासी अय्यूब पुत्र सत्तार अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने बाइक से जा रहा था। आऊवा बस स्टैंड के पास उसकी बाइक सामने से आ रही राजू पुत्र पेमाराम की बाइक से टकरा गई। घायलों को तुरंत मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल ले जाया गया। चिकित्सकों ने अय्यूब और राजू को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण पाली रेफर कर दिया। बच्ची को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
