483
views
views
देर रात हुई खूनी झड़प

सीधा सवाल
पाली शहर में रंजिश के चलते देर रात खूनी झड़प हो गई। औद्योगिक थाना क्षेत्र के न्यू शक्ति नगर में तीन युवकों पर कुछ लोगों ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया।हमले में लोकेश, रवि और योगेश नाम के तीन युवक घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि हमला जानलेवा इरादे से किया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
