views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित सोनियाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित की गई जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है। उद्योगों के लिए आरक्षित जमीन को भी भू माफिया नहीं छोड़ रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंध रीको सोनियाना ने गंगरार पुलिस थाने से रिपोर्ट दी है। गंगरार थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो भूखंड का आवंटन हो, इतने क्षेत्र में अब तक अवैध खनन किया जा चुका है। फिलहाल स्पष्ट नहां हुआ कि खनन किसने किया है।
गंगरार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने पर रीको सोनियाना के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप पंवार ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गंगरार तहसील के सोनियाना में औद्योगिक प्रयोजनार्थ एक प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसके थे कुछ वर्षों पूर्व रीको के नाम जमीन का आवंटन किया। वहीं इस क्षेत्र में उद्योगों के विकास भी हो रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों को भूखंड का आवंटन भी हो रहा है। इस जमीन पर तत्कालीन समय से अज्ञात व्यक्तियों की और से चोरी छिपे अवैध खनन किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अज्ञात व्यक्तियों की और से चोरी छिपे अवैध खनन किया है। रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक ने अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस से मदद भी मांगी है। इधर, पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबंधक की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले में गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच ने अनुसन्धान चौकी प्रभारी एएसआई शिवलाल शर्मा को सौंपा है।
तीन गांवों में आवंटित है 360 हेक्टेयर भूमि
जानकारी के सामने आया कि उद्योगों के विकास को लेकर जिले में प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसी के तहत जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा सिक्सलेन पर औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाएं तलाशी गई। इसमें गंगरार तहसील के ग्राम सोनियाना, नक्शानपुरा व गुलाबपुरा में मिला कर 360 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजनार्थ रीको को आवंटित की गई थी। इसमें से रीको भी निवेशकों को भूखंड आवंटित कर रहा है। वहीं अवैध खनन से गड्ढे हो रहे हैं, जिससे भविष्य में निवेशकों को भूमि आवंटन मुश्किल हो जाएगा।