210
views
views
राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया

सीधा सवाल
पाली। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में“ बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व“ अभियान के तहत् आंगनवाड़ी बहन सम्मान दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला प्रशासन व समेकित बाल विकास सेवायें द्वारा माली समाज भवन में बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व आयोजित किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाया गया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा आनलाईन वीसी से जुडे और कार्यक्रम को सम्बोधित किया व कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये सभी कदम उठा रही है। कार्यक्रम में उन्होंने कार्यक्रम में राज्य की आंगनवाडी कार्यकताओं राखी बंधवाना और सभी आंगनवाड़ी बहनों को रूपये 501/- राखी उपहार तथा मिठाई, छाता वितरण किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा कुपोषण के विरूद्व शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को राखी भी बांधी गयी। इस अवसर पर राजीविका की तरफ से राखी की स्टॉल लगायी गयी जहां पर सस्ती दरों पर राखी उपलब्ध रही।
कार्यक्रम में विधायक सोजत शोभा चौहान , विधायक केसाराम चौधरी, जिला कलक्टर एलएन मंत्री , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना संयुक्त निदेशक सूचना प्रौधोगिकी राजेश चौधरी ,उपनिदेशक महिला एंव बाल विकास राजेश शर्मा, कार्यक्रम में 600 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने भाग लिया।
