462
views
views
मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित तुलसी एनक्लेव कॉलोनी में बुधवार देर रात एक युवती का शव संदिग्ध हालात में मिलने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है तथा साक्ष्य जुटाए हैं। युवक के कमरे पर भी पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और जांच की है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोर्टमार्टम करवाया है।
जानकारी में सामने चित्तौड़गढ़ शहर में निंबाहेड़ा मार्ग स्थित तुलसी एनक्लेव में एक युवती का शव बुधवार रात को नाले के पास मिला था। इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और शिनाख्तगी के प्रयास किए थे। प्रारंभिक जांच में युवती को यहां एक युवक के द्वारा डाल कर जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। एक मकान मालिक ने भी थाने पर पहुंच कर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। इस पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। गुरुवार सुबह युवती के परिजन पुलिस के पास और जिला चिकित्सालय पहुंचे। इसमें उन्होंने युवती के शव की शिनाख्त कर ली। युवती बुधवार को स्कूल से बैग लेकर निकली और घर नहीं पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य के आधार कुछ युवकों को नामजद कर थाने लेकर आई है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले का खुलासा नहीं हुआ है। इधर, पुलिस थाने में युवती के पिता ने एक युवक के खिलाफ रेप एवं हत्या का आरोप लगाते हुवे रिपोर्ट दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मेडिकल बोर्ड से युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
देर रात पिता ने दी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
इधर, जानकारी में यह भी सामने आया कि युवती के लापता होने को लेकर परिवार के सदस्य भी चिंतित थे। काफी तलाश के बाद वह नहीं मिली तो परिजन चित्तौड़गढ़ के कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे थे। बुधवार रात करीब 10 बजे पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई थी।
एफएसएल ने जुटाए साक्ष्य, मिली रक्त की बूंदें
घटना की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को बुलाया गया। इसने नेहरू नगर स्थित एक मकान एवं तुलसी एनक्लेव के घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस उपाधीक्षक विनय चौधरी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने रात्रि करीब 10 बजे कोतवाली थाने में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवती का शव तुलसी एनक्लेव के एक खाली भूखंड पर मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।विनय चौधरी ने यह भी बताया कि एफएसएल टीम ने जहां शव मिला वहां और मकान से से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। इसमें अपराध की प्रकृति, संभावित कारण और दोषियों की पहचान शामिल है।
