504
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना इलाके मे बानसेन पुलिया के समीप एक गंभीर सड़क हादसा पेश आया है। सांवलिया जी मंदिर में दर्शन का लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे ट्रेलर पलट गया और उसमें सवार श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में पांच घायल लोगों को सांवलिया जी मरीज को छोड़कर लौट रहे एंबुलेंस चालक अफजल ने चिकित्सालय पहुंचाया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि पिकअप में सवार सभी लोग सीकर जिले के अजीतगढ़ तहसील के रहने वाले हैं और एक ही मोहल्ले के निवासी हैं जिनमें दो बच्चे और 9 महिलाओं सहित कुल 17 लोग शामिल है। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।