views

चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने शनिवार को शहर के चंदेरिया थाने में तैनात एक एएसआई को
नो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए एएसआई से इस मामले में पूछताछ जारी है। एएसआई के आवास की भी एसीबी को टीम तलाशी ले रही है। एसीबी में शिकायत करने वाले एक प्रार्थी के पुत्र के खिलाफ दर्ज प्रकरण में राहत देने के नाम पर रिश्वत ली गई थी।
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चित्तौडगढ़ ने कार्यवाही करते हुवे चंदेरिया पुलिस थाने के एएसआई सुभाष चन्द्र यादव को गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चित्तौडगढ़ को एक शिकायत प्रार्थी ने दी थी। इसमें बताया कि पुलिस थाना चन्देरिया के सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव द्वारा परिवादी के पुत्र के विरूद्ध पुलिस थाना चन्देरिया में दर्ज प्रकरण में मदद करने की एवज में 9000 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में एसीबी चित्तौडगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही की। आरोपित एएसआई सुभाष चन्द्र यादव को परिवादी से नो हजार रुपए रिश्वत राशि दी। तभी एसीबी ने इशारा पाकर रंगे हाथों एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी उदयपुर प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में गिरफ्तार एएसआई से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। इधर, एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम पकड़े गए एएसआई के आवास पर भी पहुंची हैं। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह के नेतृत्व में कार्यवाही जारी है।