651
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। बदमाश सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। शहर के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड विकास अधिकारी के मकान में घुसे चोरों ने नकदी एवं आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। यहां से करीब 20 लाख की चोरी होने का अनुमान लगाया गया है। इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को भी दी गई है। चोरी के वारदात के दौरान मकान पूरी तरह से सुना पड़ा हुआ था।
चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी रिटायर्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) हरिमोहन सक्सेना परिवार सहित मंदसौर गए हुए थे। वे रविवार रात करीब 8 बजे मंदसौर से चित्तौड़गढ़ लौटे तो मुख्य दरवाजे का का ताला टूटा हुआ मिला। इससे वे तनाव में आ गए। अंदर कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अज्ञात चोर मकान में घुसे और तलाशी लेकर नकदी एवं आभूषण चुरा कर ले गए थे। इस पर उन्होंने अपने परिचित अधिवक्ता ओमप्रकाश शर्मा को सूचना दी। इस पर अधिवक्ता ओमप्रकाश शर्मा तत्काल विकास अधिकारी के मकान पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को भी सूचित किया। सदर थाने से एएसआई कुंदन सिंह ने मकान पर पहुंच कर निरीक्षण किया। परिजनों से बात कर चोरी गए आभूषण एवं नकदी के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने सेगवा हाउसिंग बोर्ड में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिससे अज्ञात चोरों के बारे में पता किया जा सके।
मंदसौर पुत्री से मिलने गया था परिवार
अधिवक्ता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड बीडीओ उनके परिचित हैं। वे शनिवार सुबह मंदसौर अपनी पुत्री से मिलने गए थे। रविवार रात को वापस लौटे तो अज्ञात बदमाश चोरी की वारदात को कर गए थे। अज्ञात चोर उनके यहां से करीब 20 तौला वजनी सोने के आभूषण, करीब तीन किलो चांदी जिसमें आभूषण के अलावा चांदी के सिक्के एवं मूर्तियां भी चुरा कर ले गए। अलमारी में करीब करीब दो लाख रुपए की नकदी भी थी, जिस पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
चढ़ावे के रूप में आई नगदी भी चुराई
अधिवक्ता शर्मा ने बताया कि चोरों ने मकान में पांच कमरों के ताले तोड़ कर तलाशी ली। एक कमरे में अलमारी तोड़ कर नकदी एवं आभूषण चुराए। मकान मालिक हरिमोहन सक्सेना सेगवा हाउसिंग बोर्ड में ही स्थित एक मंदिर में पूजा करते थे। यहां पर भी चढ़ावा के रूप में खुले पैसे एवं नोट आते थे जिन्हें उन्होंने संभाल के रखे हुवे थे। इन्हें भी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। अधिवक्ता शर्मा ने बताया कि शहर में हाल ही के दिनों में चोरी की वारदात बढ़ी है। पुलिस चोरी की वारदात पर अंकुश नहीं लग पा रही है। यहां तक की अधिवक्ताओं के मकानों को भी निशाना बना कर चोर नकदी एवं आभूषण चुरा कर ले गए जिनका भी पुलिस खुलासा नहीं कर पार रही।