1365
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। तहसील में हाइवे स्थित भैरव रिसोर्ट के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़ कर 5 लाख नकदी व लेपटॉप बैंक की डायरी व एटी एम कार्ड कोई अज्ञात चोरो ने चोरी कर ले भागे। जयसिंह पूरा के बबरू धाकड़ ने दी पुलिस थाने में रिपोर्ट के अनुसार कल शाम को 7:00 किसी से सामाजिक कार्य में खाना खाने आया था तभी भैरव रिसोर्ट के बाहर गाड़ी खड़ी कर अंदर भैरव रिसोर्ट में खाना खाने गया खाना खाकर वापस लौटा तो देखा का गाड़ी के कांच टूटे हुए थे गाड़ी खोल कर देखा तो अंदर से 5 लाख नकद रुपये, एक लैपटॉप एचपी कंपनी का एवं बैंक की डायरियां व एटीएम कार्ड पड़ा हुआ था वह चोर द्वारा चोरी कर ले गया जिसकी पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।