चित्तौड़गढ़ - गोलीकांड में घायल भाजपा नेता की उदयपुर में मौत, गोली मारने वाले का फोटो जारी, संदिग्ध को पकड़ा
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

चित्तौड़गढ़ - गोलीकांड में घायल भाजपा नेता की उदयपुर में मौत, गोली मारने वाले का फोटो जारी, संदिग्ध को पकड़ा

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई पर फायरिंग, मचा हड़कंप

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - टैक्सी परमिट कार में लगी आग में जलते मिले लाखों के नोट, हवाला कारोबार का बताया जा रहा है पैसा

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - बेडच नदी में रेलवे पुलिया के नीचे मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - गोलीकांड में घायल भाजपा नेता की उदयपुर में मौत, गोली मारने वाले का फोटो जारी, संदिग्ध को पकड़ा * चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई पर फायरिंग, मचा हड़कंप * चित्तौड़गढ़ - टैक्सी परमिट कार में लगी आग में जलते मिले लाखों के नोट, हवाला कारोबार का बताया जा रहा है पैसा * चित्तौड़गढ़ - बेडच नदी में रेलवे पुलिया के नीचे मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस * चित्तौड़गढ़ - शिक्षिका के आवास पर चोरी का खुलासा, इसी आरोपी ने बेगूं MLA के आवास पर भी किया था प्रयास, एमपी से गिरफ्तार, 11 लाख की वारदात भी कबूली * चित्तौड़गढ़ - जीएसटी का पीटा ढिंढोरा, एक माह में ही 30 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए सरस घी के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार * चित्तौड़गढ़ - सड़क हादसे में युवक की मौत * चित्तौड़गढ़ - रिटायर्ड विकास अधिकारी के सूने मकान में घुसे चोर, 20 लाख के आभूषण एवं नकदी चोरी * चित्तौड़गढ़ - बजरी विवाद में हुवे अजयराज सिंह हत्याकांड में ईश्वरसिंह गिरफ्तार, अब तक 19 की गिरफ्तारी * चित्तौड़गढ़ - कन्नौज के भीलगट्टी में पैंथर परिवार ने जमाया डेरा, नॉनवेज का अपशिष्ट खाने पहुंच रहे * 'बाबूजी' जरा नियम समझो * चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन * सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका ! * चित्तौड़गढ़ - सूरज माली केस...बेनीवाल के कूच को लेकर एसपी ने ली ब्रीफिंग, तीनों जिलों के 500 पुलिसकर्मी रहे तैनात
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - गोलीकांड में घायल भाजपा नेता की उदयपुर में मौत, गोली मारने वाले का फोटो जारी, संदिग्ध को पकड़ा * चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई पर फायरिंग, मचा हड़कंप * चित्तौड़गढ़ - टैक्सी परमिट कार में लगी आग में जलते मिले लाखों के नोट, हवाला कारोबार का बताया जा रहा है पैसा * चित्तौड़गढ़ - बेडच नदी में रेलवे पुलिया के नीचे मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस * चित्तौड़गढ़ - शिक्षिका के आवास पर चोरी का खुलासा, इसी आरोपी ने बेगूं MLA के आवास पर भी किया था प्रयास, एमपी से गिरफ्तार, 11 लाख की वारदात भी कबूली * चित्तौड़गढ़ - जीएसटी का पीटा ढिंढोरा, एक माह में ही 30 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए सरस घी के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार * चित्तौड़गढ़ - सड़क हादसे में युवक की मौत * चित्तौड़गढ़ - रिटायर्ड विकास अधिकारी के सूने मकान में घुसे चोर, 20 लाख के आभूषण एवं नकदी चोरी * चित्तौड़गढ़ - बजरी विवाद में हुवे अजयराज सिंह हत्याकांड में ईश्वरसिंह गिरफ्तार, अब तक 19 की गिरफ्तारी * चित्तौड़गढ़ - कन्नौज के भीलगट्टी में पैंथर परिवार ने जमाया डेरा, नॉनवेज का अपशिष्ट खाने पहुंच रहे * 'बाबूजी' जरा नियम समझो * चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन * सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका ! * चित्तौड़गढ़ - सूरज माली केस...बेनीवाल के कूच को लेकर एसपी ने ली ब्रीफिंग, तीनों जिलों के 500 पुलिसकर्मी रहे तैनात


सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार को गोली लगने से घायल हुवे भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई रमेश ईनाणी की उपचार के दौरान उदयपुर चिकित्सालय में देर शाम मौत हो गई। वहीं गोली मारने के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में गोली मारने वाले संदिग्ध युवक का सीसी टीवी फुटेज मिला है।इस फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। वहीं एक संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।


चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सिटी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बाइक सवार ने कोरियर व्यवसाई एवं भाजपा नेता रमेश ईनाणी को गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस ने तत्काल अनुसंधान शुरू किया। घायल कुरियर व्यवसाई को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उदयपुर रैफर कर दिया। यहां उदयपुर के गीतांजली चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। यहां गंभीर अवस्था को देखते हुवे ईनाणी को गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती किया हुआ था। यहां देर शाम करीब 6.30 बजे ईनाणी ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई है। शव को रात में चित्तौड़गढ़ लाया जाएगा। ऐसे में बुधवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने बताया कि कुरियर व्यवसाई को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया था। यहां देर शाम उनका निधन हो गया। इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।


गोलीकांड मामले में संदिग्ध का फुटेज जारी


शहर में व्यवसाई रमेश ईनाणी पर हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध का फुटेज जारी किया है। फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर मुख्य संदिग्ध की पहचान की जा रही है।पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि व्यवसाई रमेश ईनाणी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आयुध हथियार से फायर दिया था। बाद में आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने घटना व आस-पास के इलाकों के सीसी टीवी फुटेज खंगाले। इस पर एक मुख्य संदिग्ध व्यक्ति द्वारा फायर करना सामने आया है। इस संदिग्ध व्यक्ति की वीडियो व फोटो जारी किए हैं। संदिग्ध के बारे में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 


शराब के ठेके पर भी रुका था संदिग्ध

पुलिस ने जो वीडियो फुटेज जारी किया है उसमें संदिग्ध युवक शराब के ठेके पर रुका। इस फुटेज में सामने आया कि हेलमेट लगा कर आए इस बाइक सवार ने एक शराब की दुकान के पास अपने वाहन को रोका। यह शराब की दुकान पर गया और करीब एक मिनट रुका। बाद में पुनः बाइक लेकर रवाना हो गया। इसने लंबी दाढ़ी रखी हुई है। वारदात के बाद आरोपित के बस्सी से होकर बेगूं मार्ग पर जाने की बात सामने आई है।



यह हुआ था घटनाक्रम


जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाले रमेश ईनाणी मंगलवार को सिटी पेट्रोल पंप की और से गुजर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए युवक ने कुरियर व्यवसाई पर पीछे से फायरिंग कर दी। फायर से मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल रमेश ईनाणी को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां एक्सरे, सिटी स्कैन आदि जांच की गई। गंभीर स्थिति को देखते हुवे तत्काल उदयपुर रेफर कर दिया। फायरिंग की सूचना पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, सदर सीआई निरंजन प्रताप सिंह आदि चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों से घायल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव, डॉक्टर संजय पारीक, डॉक्टर सुभाष कुमावत डॉक्टर सोनम वैष्णव आदि की टीम ने घायल के स्वास्थ्य की जांच की। ईनाणी को एक गोली पीठ में तो दूसरी पैर में लगी थी।


पुलिस अधीक्षक ने देखा मौका


इधर, चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी क्राइम बैठक ले रहे थे।इसी दौरान उन्हें फायरिंग होने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक बैठक छोड़ कर सिटी पेट्रोल पंप पहुंचे और मौका देखा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, डिप्टी विनय चौधरी, सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण करवाया। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक जानकारी दी है। 


जमीन विवाद से इनकार नहीं 


फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कुछ नहीं कहा लेकिन जमीन विवाद में फायरिंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है। सीजिंग के एक मामले को लेकर भी फायरिंग से इनकार नहीं किया जा रहा। रमेश सेनानी भाजपा नेता होकर शहर के प्रमुख कोरियर व्यवसाय भी हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता जिला चिकित्सालय में पहुंच गए थे। यहां पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, रघु शर्मा, श्रावणसिंह राव, गौरव त्यागी, अनिल ईनाणी, ओम शर्मा, राजन माली, अर्जुन बैरवा आदि चिकित्सालय पहुंचे थे।


पीठ में लगी गोली निकली आर-पार 


इधर, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने घायल के सीटी स्कैन का निरीक्षण किया। इसमें एक गोली व्यवसाई के पीठ में लगी। यह गोली आर पार निकल गई। गंभीर स्थिति को देखते हुवे घायल को उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया था।


मुख्य आरोपी डिटेन, पुलिस जुटी जांच में


इधर इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एक आरोपी जिसे पुलिस मुख्य आरोपी मान रही है उसे डिटेन किया गया है। हालांकि पुलिस अनुसंधान से जुड़ा मामला होने के कारण अधिक खुलासा नहीं किया है लेकिन पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि की है कि 15 से 17 किलोमीटर के दायरे में ही आरोपित को पुलिस ने डिटेन किया है। फिलहाल मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।


What's your reaction?