231
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के काटूंदा गांव में आंगनवाड़ी भवन के पास रविवार सुबह करीब 10 बजे 7 दिन की नवजात बालिका लावारिस हालत में रोते हुए झाड़ियों में मिली। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पारसोली पुलिस को दी। इस पर पारसोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात बालिका को अपने कब्जे में लेकर काटूंदा चिकित्सालय पहुंचाया। इधर पारसोली पुलिस ने जन्म देने वाली कुमाता की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र के काटूंदा आंगनवाड़ी भवन के पास रविवार सुबह राहगीर महिलाओं को 7 दिन की नवजात बालिका झाड़ियों में लावारिस हालत में रोते हुए मिली। महिलाओं ने तुरंत नवजात बालिका को अपने संरक्षण में ले लिया। उक्त मामले की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। मामले की सूचना पारसोली पुलिस थाने पर भी दी गई। इस पर पारसोली पुलिस ने नवजात बालिका को अपने कब्जे में लेकर काटूंदा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक जांच में नवजात बालिका पूर्ण रूप से स्वस्थ पाई गई। पारसोली पुलिस ने नवजात बालिका को जिला मुख्यालय पर एनआईसीयू भिजवाने की कार्यवाही शुरू की। इधर पारसोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जन्म देने वाली कुमाता की तलाश शुरू कर दी है।