views
सीधा सवाल। बस्सी। तहसील के उप जिला चिकित्सालय निर्माण को लेकर
विभाग के अधिकारी और नेतागण पिछले 2 वर्षों से सिर्फ आश्वासन दे रहे है।
इस हेतु सर्व समाज व समस्त ग्रामवासियों द्वारा 7 दिन तक शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया। 7 दिन तक प्रदर्शन करने के बाद भी उपजिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। हमारी सरकार ओर प्रशासन से मांग है कि अगर आगामी 3 दिनों के भीतर उपरोक्त कार्य शुरू नहीं होता है तो हम सभी ग्रामवासी द्वारा सैकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन समय के लिए बस्सी बाजार बंद कराए जाएंगे व अभी संचालित चिकित्सालय के बाहर आवागमन बंद करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
हमारी सरकार व प्रशाशन से मांग है कि जल्दी से जल्दी इस कार्य को शुरू किया जाए।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामवासियों ने कहा है कि उनकी मांग है कि बस्सी में किसी भी जगह पर इसका निर्माण हो पर जल्द से जल्द हो चाहे विजयपुर मोड पे बने चाहे भीलवाड़ रोड पे या फिर जहां जगह स्वीकृत है वहा बने बस उपजिला चिकित्सालय का निर्माण शुरू होना चाहिए और बनना चाहिए
इस मौके पर राजेंद्र जी कोठारी श्याम मेलानी बंटी मूंदड़ा सत्यनारायण तेली सुभाष पुरोहित राधेश्याम खटीक अनिल कोठारी सौरभ कोठारी मोनू व्यास मानवेंद्र सिंह रईस हुसैन कोमल खटीक ओमप्रकाश तेली बरकाती पुरन सिंह अजय चावला रजत बडवा रतन खटीक विराट चावला कोमल खटीक दुर्गेश राइवाल मुकेश रैगर सद्दाम मुस्ताक छोटू मेंरासी राधेश्याम रवि साहू सागर खटीक मनोज भील कमलेश भोई सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे