views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक आज चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई, बैठक की जानकारी देते हुए जिला प्रचार प्रमुख मोहित अरोड़ा ने बताया की संगठन को मजबूत करने और हिन्दू धर्म की रक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने की।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रांत सह मंत्री युधिष्टिर सिंह हाड़ा, प्रांत के अनिल चतुर्वेदी, प्रांत के अर्चक पुरोहित प्रमुख रौनक , विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक, और जिला उपाध्यक्ष मंजू लता जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचलन नगर सह मंत्री सुमित हेड़ा ने किया। जिला मंत्री चंद्र शेखर सोनी ने धर्म रक्षा निधि संकलन अभियान की जानकारी देते हुए अभियान का प्रस्ताव रखा व बताया कि 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूरे जिले में एक व्यापक 'धर्म रक्षा निधि संकलन अभियान' चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से हिन्दू धर्म की रक्षा और संगठन के विस्तार कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जन सहयोग लिया जाएगा।
जिला विधि आयाम प्रमुख राजेंद्र सुखवाल ने महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर प्रशिक्षण व
कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पारित दो महत्वपूर्ण अधिनियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिनमें
भारत सरकार द्वारा पारित वक्फ़ संपत्ति अधिनियम (The Waqf Act):
बैठक में कार्यकर्ताओं को वक़्फ़ अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई, जिसके तहत वक्फ़ बोर्ड को संपत्तियों के प्रबंधन और अधिग्रहण के व्यापक अधिकार प्राप्त हैं।
संगठन ने समाज को वक्फ़ कानून के तहत भूमि और संपत्तियों के संभावित दुरुपयोग के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
राजस्थान सरकार द्वारा पारित धर्मांतरण कानून:
कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार द्वारा पारित धर्मांतरण निषेध कानून के प्रावधानों से अवगत कराया गया।
अतिथियों ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि वे दोनों पारित कानूनों (वक्फ़ अधिनियम और धर्मांतरण कानून) की उचित पालना सुनिश्चित करवाने और हिन्दू हितों की रक्षा के लिए समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने संगठनात्मक मजबूती और सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं को
संगठन में उनके अपने-अपने दायित्वों (Duties) और अधिकारों (Rights) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रत्येक कार्यकर्ता को इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
बजरंग दल दल विभाग संयोजक योगेश दशोरा ने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक गली-मोहल्ले में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के अधिक से अधिक कार्यकर्ता बनाने के उद्देश्य से शीघ्र ही एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।
जिला संयोजक मनोज साहू ने
आगामी गीता जयंती के पावन अवसर पर, चित्तौड़गढ़ में एक भव्य 'शौर्य संचलन' कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा यह कार्यक्रम हिन्दू संस्कृति और शौर्य परंपरा का प्रदर्शन करेगा तथा युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देगा। जिससे प्रेरित होकर अधिक से अधिक युवा बजरंग दल से जुड़ेंगे
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष भरत माहेश्वरी,मुकेश खटिक बेंगु,नगर संयोजक पंकज जीनगर,महावीर कीर ,दिलीप जोशी,मुकेश जागेटिया,अमित मीणा, जयेश भटनागर,कालू लाल सुथार,अमन लोठ
जिला उपाध्यक्ष मंजुलता जोशी , नगर उपाध्यक्ष राधा काबरा मातृ शक्ति जिला संयोजिका शिवानी साहू ,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका दीपिका छिपा ,मातृ शक्ति नगर संयोजिका सपना कीर ,दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका अंजलि सेन ,पूर्वा साहू , नेहा भांड,मीनाक्षी साहू ,दिशिका साहू,तुलसी गर्ग,मानसी गौड सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे