views
सीधा सवाल।चित्तौड़गढ़। नर्सिंग मंदिर चन्दनपुरा चित्तौड़गढ़ पर 56 भोग का अन्नकूट रविवार को सम्पन्न हुआ।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सत्यनारायण लखारा ने बताया कि यह आयोजन जुड़वा क्लब के अध्यक्ष महेश लखारा व उनके सभी सदस्यों के सानिध्य में आयोजित किया गया। 56 भोग का प्रसाद शिवलाल, गज्जू सोनी के सहयोग से किया गया। मंदिर पर भव्य सजावट के साथ सायं महाआरती की गई जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया। मंजु देवी, सुशीला लखारा, पूर्व पार्षद राधा देवी अग्रवाल, पद्मा लड्ढा, रानी छीपा, गिरिजा सोनी, कान्ता गर्ग, ज्योति तिवारी, पार्वती प्रजापत, हेमलता पुरोहित, सुमित्रा तिवाड़ी, टीना काबरा आदि महिलाओं ने योगदान दिया।
नगेन्द्र राठौड़, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र झंवर, कमल बाबेल, दीपक तिवारी, धर्मेश तिवारी, व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा, रमेश लड्ढा, योगेश (गौरी), प्रहलाद, नरेश अग्रवाल, बसंत गोयल, नरेन्द्र महात्मा, ओकेश नाहर, गोपाल छीपा, आशीष बद्दर, मनोज ढीलीवाल, राजू बजाज, मुकेश, प्रीतेश छाजेड़, राजू नाहटा, कांतीलाल जैन, निहाल सुथार, राकेश पटवा, गोपाल, श्यामसुन्दर, कार्तिक पुरोहित, बद्रीलाल, संजु, राजेश काबरा, शुभम, रीतिक लखारा, राजू, मूलचंद पुरोहित, रामेश्वरलाल सुथार, राजू सालवी, टूकटूक भाई आदि भक्तजनों ने अन्नकूट वितरण में सहयोग किया।