294
views
views
सीधा सवाल। कपासन। खाटूधाम में भव्य गुरुकुल की स्थापना के लक्ष्य को लेकर 17 नवम्बर से 23 नवम्बर तक मेवाड़ में मोरवीनन्दन शीर्षक से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक मंडल करने वाला श्याम कराने वाला श्याम के तत्वाधान में आयोजित इस श्री श्याम महोत्सव को लेकर श्री श्याम परिवार से बताया की 19 नवम्बर बुधवार सायं 7 बजे एस आर वाटिका कपासन में बाबा श्याम का भव्य भजन संकीर्तन का आयोजन होगा। जिसमें भजन प्रवाहक कुमार गिरिराज शरण जयपुर सनातन धर्म प्रचारक/ राष्ट्रीय नोवल पुरस्कार से सम्मानित, भजन गायक विजय सोनी करेडा और उमा शर्मा चित्तौड़गढ़ भजनों की प्रस्तुति देंगे। संकीर्तन में श्री चेतन वेद गुरु कुलम सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना से महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनुज दास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा।