462
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर स्थानीय एमपीपीजी कॉलेज में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय राव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने उन्हें पुष्प अर्पित किये और दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा के नारे लगाये।
एनएसयूआई प्रदेश सहसचिव खुमेंद्र गुर्जर, छात्र नेता शुभम शर्मा, अनीश अटवाल, युवराज सिंह, महेश धनगर, आयुष वर्मा, मयंक पुरी गोस्वामी, अर्जुन सिंह राणावत, राहुल राव, प्रियांशु राव, अविनाश, प्रिंस मारू, चली जैन, कौशल्या टेलर, भावना सुथार, भव्या राणावत, श्रीलता माली, राधा मेघवाल, वंदना लौहार, काजल, लविषा, हर्षिता जाट, कल्पना माली, परी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।