views
पीडब्ल्यूडी की खुदाई से हादसों का खतरा, ग्रामीण व मवेशी हो रहे चोटिल
सीधा सवाल। चिकारड़ा।
कस्बे के डूंगला रोड पर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से किए गए सड़क निर्माण में गंभीर खामियां सामने आ रही हैं। सड़क बनने के साथ गटर निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के गलीवासी पिछले करीब आठ माह से भारी परेशानी झेल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क किनारे की गई खुदाई को अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन लोग और मवेशी चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण के कुछ ही दिनों बाद डामर उखड़ने लगा और जगह-जगह गड्ढे बन गए, जिन्हें बाद में पैचवर्क कर ठीक किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि नव-निर्मित सड़क पर इतनी जल्दी गड्ढे बन जाना घटिया निर्माण की ओर इशारा करता है।
ग्रामीणों ने बताया कि चिकारड़ा कस्बे से सारंगपुर रोड तक गटर निर्माण नहीं किया गया, वहीं बीच-बीच में आने वाली गलियों के मुहानों पर जेसीबी से गड्ढे खोद दिए गए, जिन्हें आज तक न तो भरा गया और न ही गटर बनाया गया। कई बार शिकायत के बावजूद न ठेकेदार ने ध्यान दिया और न ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की ऊंचाई अधिक होने और गटर नहीं बनने से बारिश के दिनों में सड़क का पानी खेतों की ओर बह जाता है, जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। पुलियों पर दीवार नहीं बनाई गई, वहीं जहां स्पीड ब्रेकर की जरूरत नहीं थी, वहां भी जॉइंट छुपाने के लिए स्पीड ब्रेकर बना दिए गए।
दोनों ओर साइड रोड नहीं बनने से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गलीवासी बोले— कब होगा समाधान
गलीवासी नाथूलाल लखारा ने बताया कि खुदाई के कारण गली में आवागमन मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गटर निर्माण और गली के मुहाने दुरुस्त नहीं किए गए, तो न्यायालय की शरण ली जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में भी समस्या रखी गई, लेकिन पीडब्ल्यूडी से जुड़ा मामला होने के कारण पंचायत ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया।
इनका कहना
“पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनाई गई है तो गटर भी पीडब्ल्यूडी को ही बनाना चाहिए। पंचायत का इसमें कोई दखल नहीं है। मैंने भी अधिकारियों से कई बार कहा, लेकिन आज तक गटर नहीं बनाया गया। ग्रामीण परेशान हैं।”
— रोड़ीलाल खटीक, प्रशासक, ग्राम पंचायत चिकारड़ा