views
चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ कोतवाली थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स विभाग द्वारा पकड़ी गई ड्रग फैक्ट्री मामले में नारकोटिक्स ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं अन्य को नामजद कर तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले में लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने एक सहायक उप निरीक्षक व बीट कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग चित्तौड़गढ़ ने मंगलवार रात कोतवाली थानांतर्गत सुरजना गांव में पकड़ी गई ड्रग फैक्ट्री के मामले में कार्य में लापरवाही के चलते दुर्ग चौकी प्रभारी हिम्मतसिंह व आठ सालों से इसी क्षेत्र में तैनात बीट सिपाही रणजीत पुरी को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा गया। लेकिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर एक आदेश जारी कर दोनों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में इनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
इधर, शाम को नारकोटिक्स विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उक्त फैक्ट्री पिछले छह माह से मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी हाल चितौड़गढ द्वारा संचालित की जा रही थी जिसके लिए कच्ची सामग्री इंदौर से लाई गई थी जो फरार है। इसके अलावा एक अन्य को भी नामजद कर उसकी भी तलाश की जा रही है। विभाग ने कल मौके से मंदसौर निवासी सोनूसिंह उर्फ़ अकबर व बाड़े के मालिक सुरजना निवासी मांगीलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है।