1596
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। ब्लॉक के खारखंदा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर का दौरा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्नेहल नाना ने विचार व्यक्त करते हुए कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं । मुख्य कार्यकारी अधिकारी के शिविर में पहुंचने पर शिविर प्रभारी द्वारा स्वागत कर शिविर का अवलोकन करवाते बताया कि प्रत्येक शिविर का शुभारंभ दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले तेरा दुखड़ा दूर करेंगे राम भजन के सामूहिक गायन व इस भजन को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आत्मसात करके जनता के अधिक से अधिक कार्य करने के प्रण के साथ होता है । मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर मैं राजस्व विभाग , चिकित्सा विभाग, पंचायती राज, आयुर्वेद , रोडवेज, शिक्षा,वनविभाग , सामाजिक न्याय , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, राजस्थान कोऑपरेटिव फेडरेशन, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा विभाग, आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों से बात कर एवं उनके द्वारा संधारित अभिलेख को चेक कर आवश्यक निर्देश जारी किए साथ ही कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने एवं अपने परिवाद लेकर आए ग्राम वासियों से बातचीत कर उनके परिवादो को सुन संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को हाथो हाथ निस्तारण हेतु कहा गया । तहसीलदार गजराज मीणा ने राजस्थान सरकार की महंगाई से राहत देने वाली प्रमुख 9 योजनाओं की जानकारी प्रदान की । अधिशासी अभियंता मनरेगा राजेश पुंगलियां ने मनरेगा संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को प्रदान की।