views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बेगू उपखंड क्षेत्र में नंदबाई गांव में संचालित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना सभा के बाद छात्र नारे लगाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौपा। जिस पर कार्यवाही करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य इब्राहिम कुरैशी को विद्यालय से कार्य मुक्त कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा उपखंड अधिकारी बेंगू को सोपे का ज्ञापन में बताया गया कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य इब्राहिम कुरैशी द्वारा विद्यालय में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए जाने पर छात्र के साथ मारपीट की गई और उसे विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कार्यवाहक प्रधानाचार्य अध्यापन कार्य करने के दौरान बच्चों को अश्लील फिल्में मोबाइल पर देखने के लिए प्रेरित करता है। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय से शिक्षक करने का निर्देश जारी की है। जिस पर शिक्षक को विद्यालय से कार्यक्रम कर दिया गया है। वहीं विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में तत्यात्मक जांच रिपोर्ट मंगवा कर प्रकट में कार्य की बात कह रहे हैं। वहीं इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।