27300
views
views
अपराधियों में नहीं पुलिस का भय, पुलिस जुटी मामले की जांच में
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। एक विवाहिता को अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाना भारी पड़ गया। पीड़िता ने भारत पुत्र रत्ना मीणा पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने पीड़िता के घर मे आग लगा दी। इससे घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
इस संबंध में सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि सालेड़ा कला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि शुक्रवार सुबह आरोपी भारत ने मेरे मकान पर आकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि तेरी पुत्रवधू ने जो मेरे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है उसे उठा लेना नहीं तो तुझे वह तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। तेरे मकान में भी आग लगा देंगे। इसके बाद प्रार्थी अपने दूसरे मकान पर गया था। पीछे से आरोपित भारत पुत्र रत्ना मीणा, बेनकी पत्नी भारत मीणा, कालू पिता भंवर लाल मीणा ने प्रार्थी के पुत्र के मकान में प्रवेश कर आग लगा दी। इसमें एक बाइक, कूलर, पांच पलंग, बिस्तर कपड़े सहित 20 हजार की नकदी जल कर राख हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में शामिल एक आरोपित कालू को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।