views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में बीती रात को एक बड़ा हादसा टल गया। विवाह समारोह से लौट रहा परिवार के वाहन में आग लग गई। गैस से चलने वाली वैन में अचानक आग भभकी तो चालक ने सूझबूझ दिखाई। अपने वाहन को तत्काल सड़क के किनारे पर रोक दिया। इससे सभी नीचे उतर गए। पास में स्थित होटल स्टाफ ने पहुंच कर इनकी मदद की।
जानकारी के अनुसार डूंगला निवासी मोहम्मद उमर छिपा बीती रात को चित्तौड़गढ़ एक विवाह समारोह में भाग लेने आया था। देर रात को यह अपने परिवार के साथ वापस लौट रहा था। इस दौरान सुखवाड़ा आई पास होटल सहयोग के सामने अचानक वैन में आग लग गई। यह वैन गैस पर चल रही थी। आग देख कर मोहम्मद उमर ने सड़क किनारे वैन को रोक दिया। इससे वैन में सवार सभी परिवार के सदस्य नीचे उतर गए। आग देख कर होटल सहयोग का मलिका अकरम अली और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा। परिवार के सदस्य काफी घबराए हुवे थे। इन्हें होटल पर लाकर बिठाया और दिलासा दिया। बाद में भदेसर पुलिस थाना और हाइवे पेट्रोल को सूचना दी। तब तक पूरी वैन जल कर राख हो गई। हादसे में किसी के भी हताहत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली।