views
चित्तौड़गढ़। सीधा सवाल। ओछ्ड़ी टोल नाका पर पेट्रोल के पव्वे, तलवार लाठियों से जान लेवा हमला कर मारपीट करने व तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 सितम्बर को सुबह करीब पौने चार बजे चित्तौडगढ की तरफ से चार वाहनों में करीब 20 से 25 व्यक्ति सवार होकर अपने हाथों में हथियार लेकर ओछ्ड़ी टोल नाका पर आए। यहां टोलकर्मियों को जान से मारने की नियत से मारपीट की और आग लगाने के लिये पेट्रोल बम से हमला किया। इसमें कुछ टोलकर्मियों के चोटें आई। घटना को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ से उप निरीक्षक सुरेशचन्द्र , हैड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल बलवंतसिंह, हेमव्रतसिंह, सुरेन्द्र पाल व भजन लाल को टोलकर्मियों पर जान लेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए निर्देश दिए। पुलिस टीम ने टोल पर लगे सीसी टीवी कैमरे देखे। घटनास्थल के आस-पास एवं आने वाले वाले रास्तों पर लगें सीसी टीवी फुटेज देखे गये। अन्य तकनीकी साधनों से विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की गई। मुखबीर मामुर किये जाकर उनकी सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुवे आरोपी भीलवाड़ा जिले के सरदारपुरा थाना बनेडा निवासी बलराम उर्फ बल्लु पुत्र रामचन्द्र जाट, सुल्तानगढ थाना बनेड़ा निवासी दिनेश उर्फ दिनु पुत्र श्रवण गुर्जर व रूपपुरा थाना बनेडा निवासी छोटु उर्फ लक्की पुत्र गोपाल माली को गिरफ्तार किया। इनसे अनुसंधान जारी है एवं इनके अन्य साथी आरोपियों की तलाश जारी हैं। उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल हेमव्रत सिंह की विशेष भूमिका रही।