views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है और टिकट को होल्ड पर रखा हुआ है। वही आशंका जताई जा रही है कि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का चित्तौड़गढ़ से टिकट कट चुका है। इसी आशंका के चलते चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक बैठक शहर के सेंती में स्थिति में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की होटल पर आयोजित की गई। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। सभी का कहना है कि राज्य मंत्री का टिकट कटता है तो सभी इस्तीफा देंगे। जानकारी में सामने आया की बीती रात को कांग्रेस ने चित्तौड़गढ़ जिले तीन विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे, जबकि चित्तौड़गढ़ को होल्ड पर रखा गया था। वही आशंका जताई जा रही है कि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह का टिकट कट सकता है। इसी आशंका के चलते प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए चित्तौड़गढ़ में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्राधिकारियों की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की है। मौजूदा सरकार में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत लगातार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव चित्तौड़ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2013 के चुनाव में करीब 11 हजार और 2018 के चुनाव में करीब 23 हजार वोट से हार हुई थी। इसके बाद भी राज्य सरकार ने विश्वास जताते हुवे राज्य मंत्री बनाया था। साथ ही इस विकास कार्यों का रिकॉर्ड बनाने का दावा भी राज्य मंत्री जाड़ावत और इनके समर्थक करते आए हैं।