views
सीधा सवाल। गंगरार। मेवाड़ विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी का शव किराए के मकान में पंखे पर झूलता मिला है। जानकारी मिलने पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को नीचे उतरवा कर गंगरार चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। छात्र के प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया निवासी विशाल (20) पुत्र प्रभुलाल धाकड़ गंगरार कस्बे में एक निजी मकान में किराए पर रह रहा है। यह मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार में बीटेक फर्स्ट ईयर का विद्यार्थी है। चार दिन पूर्व ही यह अपने गांव से यहां पर आया था। किसी हादसे में इसके हाथ में गंभीर चोट आई। इसके चलते यह है खाना बनाने में असमर्थ था। ऐसे में वर्तमान में खाने के लिए टिफिन की व्यवस्था इसके मामा के द्वारा की गई। गंगरार कस्बे से लाबिया ग्राम से इसके लिए टिफिन आ रहा था। गुरुवार को एक युवक टिफिन लेकर इसके कमरे पर पहुंचा और काफी देर आवाज लगाई। दरवाजा भी खटखटाया लेकिन विशाल ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर उसने रोशनदान से झांक कर कमरे के भीतर देखा तो वह पंखे से झूल रहा था। तत्काल युवक ने घटना की जानकारी मकान मालिक को दी एवं मकान मालिक ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने पुलिस एवं परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग एवं पुलिस प्रशासन ने विद्यार्थी के शव को पंखे से नीचे उतार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगरार पहुंचाया गया।
जानकारी में सामने आया कि विद्यार्थी ने रात्रि में परिजनों से मोबाइल पर बातचीत की। उस दौरान ऐसी कोई भी बात नहीं हुई थी। पड़ोसियों ने बताया कि विद्यार्थी करवा चौथ को रात्रि की 11 बजे छत पर टहल रहा था।