views
परिवार जनों, मित्र, चहेतों ने उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामनाएं
सीधा सवाल।मुम्बई/पुणे। पुणे में मीणा समाज के युवाओ में आपसी मित्रता एवं भाईचारे की भावना लेकर हमेशा सच्चे दिल से काम करने वाले समाजसेवी वीराराम मीणा कीरवा के 27 वें जन्मदिवस पर परिवारजनों, मित्र गणों, चहेतों द्वारा दिनभर व्यक्तिगत, फोन व सोशल मीडिया पर उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामनाएं की। इस दरम्यान वीराराम मीणा ने अपना 27 वां जन्म दिवस पुणे में स्थित पडपसर पहाड़ी पर बिराजमान गौतम ऋषि महादेव मंदिर परिसर में सपरिवार संग पहुंचकर सादगीपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना कर भोग लगाकर मनाया। इस अवसर पर गौतम बाबा से सुख समृद्धि एवं खुशहाल जीवन की कामना की।ज्ञात रहे कि वीराराम मीणा अपने व्यवसायिक गतिविधियों के साथ-साथ पुणे में मीणा समाज के लिए बतौर एक समाजसेवी के रूप में मैत्री भाव से प्रवासी राजस्थान मीणा समाज के भाईयों को सामाजिक सरोकार से जोड़े रखना एक मिशाल से कम नहीं आंका जा सकता है।जिसके बूते पुणे में आज वट वृक्ष तैयार हो चुका है......।
-इन्होंने दी जन्म दिवस पर दी बधाईयां
इस अवसर पर पुणे कमेटी अध्यक्ष एवं समाजसेवी प्रकाश मीणा कीरवा, मीणा ग्रुप एडमिन मोहन मीणा बांकली, आर के मार्बल के रमेश मीणा सादड़ी, कांग्रेस नेता रतन मीणा आमलिया, नारलाई सरपंच शेखर मीणा व चौथाराम मीणा समेत कई लोगों ने दी बधाईयां।




