34062
views
views
सीधा सवाल।कनेरा।स्थानीय उपतहसील के भावलियां बांध के समीप भडका मे स्थित ख्यातिप्राप्त श्री मामादेव देवनारायण मंदिर, मे नियमित आजीवन पूजारी रहे। साथ ही श्री मामादेव देवनारायण के भोपाजी के रूप मे आजीवन चौकी कर जनता के दुख दर्द के निवारण मे लगे रहेऔर जनसामान्य मे लगाव व मधुरवाणी के प्रतिक रहे। राधेश्याम,रामचंद्र(कनेरा सरपंच) भोली राम के पिताजी तथा राहुल कुलदीप चेतन के दादाजी स्वर्गिय अंबालाल मालवीय का कल मंगलवार रात्रि करीब दस बजे देवलोकगमन हो गया है।इससे जनसामान्य मे शोक की लहर छाई है।आम नागरिक द्वारा अंतिम दर्शन सहित श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। दिवगंत आत्मा के पार्थिव देह हेतु अंतिम संस्कार यात्रा आज बुधवार दिनांक 19/10/2022 प्रात; नो बजे रखी गई है।