23688
views
views
सीधा सवाल । निम्बाहेड़ा । निम्बाहेड़ा के जाने माने पत्रकार, सीधा सवाल समाचार पत्र के सम्पादक, साहसी,निडर,धर्म सेवा करने वाले, विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक,महामंत्री श्री मानवेन्द्र सिंह चौहान का जन्मदिन लसड़ावन स्थिति रातड़िया ट्रेडर्स पर धुम धाम से मनाया गया। संपादक महोदय को दीर्घायु एवं सुखद जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इसके साथ ही समस्त संवाददाताओं द्वारा भी शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश जैन,पारसमल कदमालिया, भेरूलाल खटीक,मनीष जैन,न्यूज़ 18 राजस्थान के संवाददाता सुभाष बैरागी ,नरेन्द्र धुत,माधव लाल रैगर,योगेश आदि उपस्थित थे।