views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले ने उदयपुर सिक्सलेन पर भदेसर थाना इलाके में सोमवार को बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों और बाद में पुलिस को इनके परिजनों तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। पैटर्न लॉक होने के कारण परिजनों को समय पर सूचना नहीं दी जा सकी और घंटों इंतजार करना पड़ा। बाद में एक फोन आया तब जाकर परिजनों को सूचना दी जा सकी।
जानकारी में सामने आया कि
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भदेसर थाना क्षेत्र के हाज्या खेड़ी पुलिया पर यह हादसा हुआ था। अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार युवक आपस में रिश्तेदार थे। कन्नौज चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि सोमवार दोपहर में सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक हादसे में घायल हो गए। मौके पर जाकर देखा तो दोनों घायल युवक सड़क पर पड़े हुए थे। उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल लाने के दौरान भिंडर, उदयपुर निवासी सुरेश पुत्र मोतीलाल की मौत हो चुकी थी। वहीं, दूसरा युवक दिनेश पुत्र गुमा रावत गंभीर रूप से घायल था। दोनों ही युवक उदयपुर से चित्तौड़गढ़ बाइक पर आ रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को सूचना दी।