987
views
views

सीधा सवाल। कपासन। कपासन विधानसभा क्षेत्र के भादसोड़ा चोराया पर निजी होटल आरव पॉइंट पर बुद्ध धम्म यात्रा पहुंची।जिसमें भंते कश्यप आनंद ने बाबा साहब के त्याग व बलिदान की जानकारी दी। मिशन जय भीम राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथ बौद्ध ने यात्रा का लक्ष्य संबंधित जानकारी दी।रामदेव बौद्ध ने सामाजिक जाग्रति व आंडबर को त्यागने की बात बताई।बसपा जिलाध्यक्ष बालू नायक सहित सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प बरसात कर स्वागत किया।जिसमे लोकेश भीमनगर, शंकर पिराना,आशीष नायक,किशन बेरवा,मुकेश बेरवा, किशन जयपुरा,मुकेश खटीक,रवि खटीक,नारायण किराखेडा,कमलेश बैरवा,लक्ष्मण लैसवा,एडवोकेट मदन खटीक और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।